दिल्ली में हर रोज सट्टे के सात केस दर्ज, 6291 लोग गिरफ्तार
नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता दिल्ली में सट्टा रैकेट को तोड़ने के लिए दिल्ली...
नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता
दिल्ली में सट्टा रैकेट को तोड़ने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार अभियान चला रही है। पिछले एक साल में पुलिस ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सट्टा रैकेट से जुड़े 6291 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विभिन्न जगाहों पर कार्रवाई करते हुए 2.52 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। दिल्ली में हर माह 200 से ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं। 2020 में सट्टेबाजी के 2414 मामले सामने आए हैं। यह मामले होटल से लेकर झुग्गियों तक में सामने आ रहे हैं।
होटल से झुग्गियों में चल रही है सट्टेबाजी
दिल्ली में होटल से लेकर झुग्गियों में सट्टेबाजी चल रही है। पुलिस ने वसंतकुंज साऊथ में 58 और अलीपुर में 51 लोगों को विभिन्न होटल और कैसिनों में जुआ खेलते हुए पकड़ा है। जबकि मॉडल टाऊन में 22, ग्रेटर कैलाश में 21 और तिलक नगर में 11 लोगों को अपने घरों में सट्टा खेलने और खिलाने के आरोप में पकड़ा हैं।
इसके अलावा पुलिस ने मदनगीर में 33, लोधी कॉलोनी में 25, गोविंदपुरी में 12 और संगम विहार में 10 लोगों को झुग्गियों में सट्टा रैकेट चलाने के आरोप में पकड़ा। सभी गिरफ्तारी 2020 में की गई थी, लेकिन 2021 में भी ज्यादात्तर इलाकों में अभी भी सट्टेबाजी चल रही है। गत दिनों लोधी गार्डन में विजिलेंस की टीम ने छापा मार कर कुछ लोगों को सट्टा चलाते हुए पकड़ा था। जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।