Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSeven Bangladeshi Nationals Detained in Tamil Nadu for Working Without Visa

तमिलनाडु में सात बांग्लादेशी हिरासत में लिए

तमिलनाडु के इरोड में काम कर रहे सात बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वे बिना पासपोर्ट और वीजा के कारखानों में काम कर रहे थे। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और इनकी पूछताछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 5 Jan 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on

इरोड, एजेंसी। तमिलनाडु के इरोड स्थित कारखानों में काम करने वाले बांग्लादेश के सात नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि इन बांग्लादेशियों के पास पासपोर्ट और वीजा नहीं था, इसलिए उन्हें पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार, भारत के उत्तरी भागों से आये श्रमिक अपने परिवारों के साथ पेरुन्दुरई स्थित कारखानों में काम कर रहे थे। पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के साथ मिलकर वेप्पमपलायम, वल्लीपुरथनपलायम, पेरुंदुरई और पेरुंदुरई तालुका के अन्य स्थानों पर अचानक छापेमारी की, जिसके बाद पता चला कि सात बांग्लादेशी नागरिक बिना पासपोर्ट या वीजा के कारखानों में काम कर रहे थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि क्या वे क्षेत्र में और उसके आसपास किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें