आईटी और बैंकिंग शेयर में खरीदारी से बाजार में तेजी
डीसी लगाएं ---- मुंबई, एजेंसी। वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच घरेलू
मुंबई, एजेंसी। वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच घरेलू स्तर पर सोमवार को रिलायंस, इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में खरीदारी आने से सेंसेक्स 445 अंक और निफ्टी 145 अंक चढ़कर बंद हुए। सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से उबरकर 445.29 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,248.08 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 80,337.82 के ऊपरी और 79,308.95 के निचले स्तर तक भी गया। निफ्टी भी 144.95 अंक यानी 0.60 प्रतिशत बढ़कर 24,276.05 पर पहुंच गया। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, टाइटन, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा लाभ में रहीं। दूसरी तरफ एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि मिले-जुले संकेतों के बावजूद घरेलू बाजारों ने कारोबारी सप्ताह की शुरुआत आधा प्रतिशत की तेजी के साथ की। जीडीपी के कमजोर आंकड़ों से शुरुआती कारोबार में गिरावट रही लेकिन दिग्गज शेयरों में लिवाली आने से बढ़कर बंद हुए। मझोली कंपनियों से जुड़ा बीएसई मिडकैप सूचकांक ने 1.05 प्रतिशत की तेजी दर्ज की जबकि छोटी कंपनियों से संबंधित स्मालकैप सूचकांक में 0.84 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
बॉक्स ---
अदाणी समूह की छह कंपनियों के शेयर टूटे
अदाणी समूह की छह कंपनियों के शेयरों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। इनमें अदाणी टोटल गैस का शेयर करीब पांच प्रतिशत टूटा है। वहीं, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 4.04 प्रतिशत, एनडीटीवी में 1.29 प्रतिशत, अदाणी विल्मर में 1.23 प्रतिशत, अदाणी पावर में एक प्रतिशत और अदाणी एंटरप्राइजेज में 0.28 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।