Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीSensex and Nifty Hit Record Highs as Investor Wealth Surges by 10 Lakh Crore

नौ दिनों की तेजी में निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये बढ़े

अमेरिका में ब्याज दर में कटौती की उम्मीद और घरेलू निवेशकों की खरीदारी से बीएसई सेंसेक्स 2.41% और निफ्टी 4.54% चढ़ा। बीएसई में नौ दिन की तेजी से कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 30 Aug 2024 02:11 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। बीते नौ दिनों की तेजी में निवेशकों की संपत्ति 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स दो प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। अमेरिका में नए सिरे से ब्याज दर में कटौती की उम्मीद और घरेलू निवेशकों के खरीदारी समर्थन के बीच बाजार में तेजी रही है। इस नौ दिनों की तेजी में, बीएसई बेंचमार्क 1,941.09 अंक या 2.41 प्रतिशत बढ़ गया। शुक्रवार को लगातार नौवें सत्र में तेजी के साथ, सेंसेक्स 231.16 अंक चढ़कर 82,365.77 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 502.42 अंक या 0.61 प्रतिशत उछलकर 82,637.03 के रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया। नौ कारोबारी दिनों में बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया।

वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख और विदेशी कोषों की लिवाली के चलते निफ्टी भी अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई। सूचकांक में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली कंपनियों भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस के शेयरों में खरीदारी से भी बाजार धारणा को बल मिला। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में उल्लेखनीय बढ़त हुई। दूसरी ओर टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और आईटीसी के शेयरों में गिरावट आई।

निफ्टी में लगातार 12वें दिन तेजी रही

निफ्टी 83.95 अंक बढ़कर 25,235.90 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। निफ्टी लगातार 12वें दिन तेजी के साथ बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 116.4 अंक बढ़कर 25,268.35 अंक के नए उच्चस्तर पर पहुंचा था। निफ्टी 12 सत्रों की लगातार तेजी में 1,096.9 अंक या 4.54 प्रतिशत चढ़ा। पूरे सप्ताह की बात करें तो सेंसेक्स 1,279.56 अंक या 1.57 प्रतिशत चढ़ा है, जबकि निफ्टी 412.75 अंक या 1.66 प्रतिशत के लाभ में रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख