Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSenior Bureaucratic Reshuffle Faiz Ahmed Kidwai Appointed DG of DGCA

फैज अहमद किदवई डीजीसीए प्रमुख नियुक्त

केंद्र ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी फैज अहमद किदवई को नागर विमानन महानिदेशालय का प्रमुख नियुक्त किया है। किदवई वर्तमान में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं। इसके अलावा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Jan 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्र ने शुक्रवार को नौकरशाही के वरिष्ठ स्तर पर किए गए फेरबदल के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी फैज अहमद किदवई को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) का प्रमुख नियुक्त किया।

मध्यप्रदेश कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी किदवई वर्तमान में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उन्हें नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) में महानिदेशक नियुक्त किया गया है और उनका रैंक एवं वेतनमान भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव के समान होगा।

इन्हें भी मिली नई जिम्मेदारी

-गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव आशुतोष अग्निहोत्री को भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) का प्रमुख एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

-वरिष्ठ अधिकारी आकाश त्रिपाठी को ऊर्जा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

-श्रम मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव कमल किशोर सोन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत जल जीवन मिशन के अतिरिक्त सचिव एवं मिशन निदेशक होंगे।

-कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त सचिव शुभा ठाकुर को गृह मंत्रालय के तहत अंतर-राज्यीय परिषद सचिवालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें