जम्मू-कश्मीर : रियासी में संदिग्ध गतिविधियों के बाद तलाशी अभियान
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने घने वन क्षेत्र में निगरानी उपकरणों के साथ...

जम्मू, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के जंगलों में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शुक्रवार सुबह व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया।
पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त दल ने रियासी के घने वन क्षेत्र में यह अभियान छेड़ा। अधिकारियों के अनुसार, निगरानी उपकरणों की मदद से हर संभावित खतरे की जांच की जा रही है। रियासी जिले में माता वैष्णो देवी का गुफा मंदिर स्थित है, जहां नवरात्रि के दौरान लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में, त्योहार से पहले सुरक्षा के मद्देनजर यह तलाशी अभियान और भी महत्वपूर्ण हो गया है। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।