Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSEBI Suspends Trading of Bharat Global Developers Ltd for Financial Misconduct

सेबी ने भारत ग्लोबल डेवलपर्स में कारोबार रोका

सेबी ने वित्तीय गलतबयानी, भ्रामक खुलासे और मूल्य हेरफेर के चलते भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड का कारोबार निलंबित कर दिया है। कंपनी के शेयर की कीमत में 105 गुना वृद्धि के बाद जांच शुरू हुई थी। सेबी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Dec 2024 04:53 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। सेबी ने सोमवार को वित्तीय गलतबयानी, भ्रामक खुलासे, मूल्य हेरफेर और बढ़े हुए मूल्यों पर शेयर बेचने के चलते भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड में कारोबार निलंबित कर दिया। सेबी ने 16 दिसंबर, 2024 को सोशल मीडिया पोस्ट और एक शिकायत के बाद भारत ग्लोबल डेवलपर्स के खिलाफ जांच शुरू की थी। यह जांच बीजीडीएल के शेयर की कीमत में 105 गुना की नाटकीय वृद्धि के बाद शुरू हुई। कंपनी के शेयर नवंबर 2023 में 16.14 रुपये से बढ़कर नवंबर 2024 में 1,702.95 रुपये पर पहुंच गए थे। इसके अलावा, सेबी ने तरजीही आवंटियों द्वारा शेयरों की बिक्री के जरिए कमाए गए 271.6 करोड़ रुपये के अवैध मुनाफे को जब्त कर दिया है।

नियामक ने कंपनी, इसके प्रबंध निदेशक अशोक कुमार सेवाडा, सीईओ मोहसिन शेख और निदेशकों - दिनेश कुमार शर्मा और निराली प्रभातभाई करेथा - और कई तरजीही शेयरों के आवंटियों को प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें