Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीSEBI Resolves 6 327 Complaints via SCORES in October Pending Complaints Drop

अक्तूबर में 6,000 शिकायतें निपटाईं

सेबी ने अक्टूबर में अपने शिकायत निपटान मंच स्कोर्स के माध्यम से 6,327 शिकायतों का निपटारा किया। अक्टूबर के अंत तक, लंबित शिकायतों की संख्या घटकर 6,490 हो गई, जबकि सितंबर में यह संख्या 6,685 थी। नए...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Nov 2024 07:04 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने अक्तूबर में अपने शिकायत निपटान मंच स्कोर्स के माध्यम से कंपनियों और बाजार मध्यस्थों के खिलाफ 6,327 शिकायतों का निपटारा किया है। सेबी के अनुसार, अक्तूबर के अंत तक स्कोर्स पर तीन महीने से अधिक समय से 15 शिकायतें लंबित थीं। ये शिकायतें एंजल वन, ग्रो इन्वेस्ट टेक, जैनम ब्रोकिंग, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लि., सीएएमएस इन्वेस्टर सर्विसेज और एलएमएल लि. जैसी इकाइयों से जुड़ी थीं। लंबित शिकायतों की संख्या 31 अक्तूबर तक घटकर 6,490 हो गई, जो 30 सितंबर तक 6,685 थीं। पिछले महीने मंच पर 6,132 नई शिकायतें प्राप्त हुई थीं।

सेबी शिकायत निपटान प्रणाली जून, 2011 में शुरू की गई थी। यह शिकायतों के समाधान की व्यवस्था है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें