Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीSEBI Proposes Color Coding for Mutual Fund Risk Meter to Aid Investors

रंग बताएगा म्यूचुअल फंड योजना में कितना जोखिम

सेबी ने म्यूचुअल फंड के जोखिम मीटर को रंग योजना के माध्यम से प्रदर्शित करने का प्रस्ताव दिया है। इससे निवेशक जोखिम स्तर को तुरंत पहचान सकेंगे। छह रंगों का उपयोग किया जाएगा, जिसमें लाल रंग बहुत उच्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Sep 2024 09:09 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। बाजार नियामक सेबी ने प्रस्ताव दिया है कि म्यूचुअल फंड के जोखिम मीटर को रंग योजना (कलर स्कीम) के माध्यम से प्रदर्शित किया जाए। इसकी मदद से निवेशकों को जोखिम का स्तर तुरंत पता लग जाएगा और वे तुरंत उचित निर्णय लेने में सक्षम हो सकेंगे। गौरतलब है कि अधिकांश म्यूचुअल फंड योजनाएं काफी जोखिम वाली होती हैं और उसका स्तर बताने के लिए कंपनियां प्रतीक रूप में जोखिम मीटर का इस्तेमाल करती हैं। वर्तमान में इस जोखिम मीटर को संख्या के पैमाने पर मापा जाता है। यह कुछ निवेशकों के लिए समझने में मुश्किल होता है। सेबी के नए प्रस्ताव में रंगों का इस्तेमाल करने को कहा गया है।

छह रंगों का होगा इस्तेमाल

सेबी का प्रस्ताव है कि इस मीटर में जोखिम के अलग-अलग स्तर के लिए छह तरह के रंगों का इस्तेमाल किया जा सकता है। बहुत उच्च जोखिम वाली म्यूचुअल फंड योजनाओं को लाल रंग से दर्शाया जा सकता है, जबकि कम जोखिम वाली योजनाओं को हरे रंग से माध्यम से दर्शाना होगा। इसकी मदद से निवेशक एक नजर में म्यूचुअल फंड योजना के जोखिम स्तर को पहचान सकते हैं।

निवेशकों को सूचना देनी होगी : यदि योजना या उसके बेंचमार्क के जोखिम स्तर में कोई बदलाव होता है तो इसकी सूचना यूनिटधारकों को नोटिस के माध्यम से और ई-मेल या एसएमएस के माध्यम से देनी होगी। इससे यूनिटधारकों को समय-समय पर जोखिम के स्तर में होने वाले बदलावों के बारे में जानकारी मिलती रहेगी।

छह स्तर के जोखिम होंगे

हरा रंग : निम्न जोखिम

हल्का हरा-पीला : निम्न से मध्यम जोखिम

चमकीला पीला : मध्यम जोखिम

हल्का भूरा : मध्यम उच्च जोखिम के लिए

गहरा नारंगी : उच्च जोखिम

लाल : बहुत उच्च जोखिम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें