Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSEBI Freezes Accounts of 10 Individuals Linked to Eros International Media for 1 25 Crore Recovery

इरोस इंटरनेशनल मामले में 10 व्यक्तियों के बैंक-डीमैट खाते कुर्क करने का आदेश

सेबी ने इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड से जुड़े 10 व्यक्तियों के बैंक खातों और शेयरों को कुर्क करने का आदेश दिया है। ये कार्रवाई 1.25 करोड़ रुपये की वसूली के लिए की गई है। सेबी ने आरोप लगाया कि इन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 Feb 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
इरोस इंटरनेशनल मामले में 10 व्यक्तियों के बैंक-डीमैट खाते कुर्क करने का आदेश

नई दिल्ली, एजेंसी। सेबी ने इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड मामले से जुड़े 10 लोगों के बैंक खातों, शेयरों और म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स को कुर्क करने का आदेश दिया है। नियामक ने यह कदम इन लोगों से 1.25 करोड़ रुपये की वसूली के लिए उठाया है। सेबी का आरोप है कि इन लोगों ने नियामक की जांच का अनुपालन नहीं किया। सेबी ने गुरुवार और शुक्रवार को 10 अलग-अलग आदेश पारित किए। इसमें कहा गया है कि इन लोगों पर जुर्माना लगाया गया था, लेकिन वे इसका भुगतान नहीं कर सके। सेबी के नोटिस के अनुसार, इन पर कुल 1.25 करोड़ रुपये बकाया थे, जिसमें ब्याज और वसूली लागत भी शामिल थी। नियामक ने सभी बैंकों, डिपॉजिटरी, म्यूचुअल फंडों से कहा है कि वे इन व्यक्तियों के खातों से किसी भी तरह की डेबिट की अनुमति न दें। हालांकि, क्रेडिट की अनुमति दी गई है। इसके अलावा, बाजार नियामक ने सभी बैंकों को डिफॉल्टरों के लॉकर सहित सभी खातों को जब्त करने का निर्देश दिया है।

यह है मामला

पिछले वर्ष अक्तूबर में सेबी ने इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड के मामले में जांच में सहयोग न करने तथा समय पर पूरी जानकारी उपलब्ध कराने में विफल रहने पर इन 10 व्यक्तियों सहित 17 संस्थाओं पर कुल 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। यह मामला इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड (ईआईएमएल), स्पाइसी एंटरटेनमेंट एंड मीडिया लिमिटेड (एसईएमएल) तथा अन्य संबंधित संस्थाओं के बीच समझौतों से संबंधित है। आरोप है कि इसमें रुपयों का हेरफेर किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें