Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSEBI Chairperson Predicts 21 Increase in Capital Market Fundraising to 14 27 Lakh Crore in FY 2024-25

पूंजी बाजार से जुटाई गई राशि 21 प्रतिशत बढ़ेगी: बुच

सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में पूंजी बाजारों से जुटाई गई राशि 21 प्रतिशत बढ़कर 14.27 लाख करोड़ रुपये हो सकती है। पिछले नौ महीनों में शेयर से 3.3 लाख करोड़ रुपये और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 Jan 2025 06:39 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई। सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने शुक्रवार को कहा कि शेयर और ऋण साधनों सहित पूंजी बाजारों से जुटाई गई कुल राशि के चालू वित्त वर्ष 2024-25 में करीब 21 प्रतिशत बढ़कर 14.27 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। यह वित्त वर्ष 2023-24 में 11.8 लाख करोड़ रुपये थी। बुच ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पिछले नौ महीनों में संस्थाओं ने शेयर से 3.3 लाख करोड़ रुपये और ऋण बाजारों से 7.3 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिससे कुल जुटाई गई राशि 10.7 लाख करोड़ रुपये हो गई। यदि हम चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के लिए अनुमान लगाएं, तो संभवतः वर्ष के दौरान शेयर तथा ऋण दोनों के रूप में पूंजी के रूप में 14 लाख करोड़ रुपये से अधिक जुटाए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें