Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSEBI Allows Common Mobile Numbers and Emails for Trading Accounts

एक मोबाइल नंबर से कई ट्रेडिंग खाते चला सकेंगे

नियामक सेबी ने पारिवारिक मामलों और कारोबारी साझेदारियों में यह छूट दी नई

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Dec 2024 11:48 PM
share Share
Follow Us on

नियामक सेबी ने पारिवारिक मामलों और कारोबारी साझेदारियों में यह छूट दी नई दिल्ली, एजेंसी। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को निवेशकों के लिए मोबाइल नंबर और ई-मेल अलर्ट के उपयोग को लेकर दिशा-निर्देशों में संशोधन किया है। इनके तहत स्टॉक ब्रोकर्स कुछ शर्तों के तहत कई ट्रेडिंग खातों के लिए एक सामान्य मोबाइल नंबर या ई-मेल पता अपलोड कर सकते हैं।

नए नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। सेबी के मुताबिक, यह छूट केवल पारिवारिक सदस्यों जैसे स्वयं, जीवनसाथी, आश्रित बच्चों और माता-पिता के मामलों में मिलेगी। इसके अलावा हिंदू अविभाजित परिवार, कॉरपोरेट साझेदारियों या ट्रस्ट जैसे विशिष्ट गैर-व्यक्तिगत ग्राहकों के लिए भी यह छूट लागू होगी। वर्तमान में एक मोबाइल नंबर से एक खाच्ता ही संचालित किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें