पंजाब के सीमावर्ती जिलों में आज स्कूल बंद रहेंगे
पंजाब के पाकिस्तान सीमा से लगे पांच जिलों और संगरूर में सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन के मामले में विश्वविद्यालय अपने अनुसार परीक्षाएं...

चंडीगढ़, एजेंसी। पाकिस्तान की सीमा से लगे पंजाब के पांच जिलों और संगरूर में सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे। राज्य के बाकी हिस्सों में शैक्षणिक संस्थान आज से खुलेंगे। पाकिस्तान की सीमा पर स्थित पठानकोट, अमृतसर, फिरोजपुर, गुरदासपुर और तरनतारन जिलों के अधिकारियों ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि अगर किसी विश्वविद्यालय ने पहले ही अपने परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया है, तो वे परीक्षाएं संशोधित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। सीमावर्ती जिलों के उपायुक्तों को स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर स्कूल खोलने या बंद करने का फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया है।
इस बीच, फिरोजपुर, गुरदासपुर, पठानकोट और मोगा में अधिकारियों ने सलाह जारी कर लोगों से रविवार शाम को घर की लाइटें बंद करने और जब तक आवश्यक न हो, बाहर निकलने से बचने का आग्रह किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।