पाक हमला ::: पंजाब, हरियाणा, राजस्थान हाई अलर्ट पर
शब्द : 256 ---------- -तीनों राज्यों में छुट्टियां रद्द व स्कूल बंद चंडीगढ़/जयपुर,

शब्द : 256 ---------- -तीनों राज्यों में छुट्टियां रद्द व स्कूल बंद चंडीगढ़/जयपुर, एजेंसी भारत पर पाकिस्तान की देर शाम की गई कार्रवाई को देखते हुए पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में प्रशासनिक व पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। जानकारी के अनुसार पंजाब ने सभी पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं जबकि 6 सीमावर्ती जिलों फिरोजपुर, पठानकोट, फजिलका, अमृतसर, गुरदासपुर व तरनतारन में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक ने अपने आदेश में कहा है कि विशेष परिस्थितियों में किसी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा ही छुट्टी स्वीकृत की जानी चाहिए।
गुरदासपुर में रात 9 बजे से आठ घंटे का ब्लैक आउट रखा जाएगा। हरियाणा में भी अगले आदेश तक पुलिसकर्मियों व स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सभी अधिकारियों को उनकी वर्तमान नियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहने व जिला न छोड़ने के लिए कहा गया है। राजस्थान ने भी 5 सीमावर्ती जिलों श्री गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर व बाड़मेर में स्कूलों को बंद करने व छुट्टियां रद्द करने का निर्णय लिया है। इन जिलों में आधी रात से सुबह 4 बजे तक एहतियातन ब्लैक आउट किया जाएगा। बीकानेर, अजमेर के किशनगढ़ और जोधपुर हवाई अड़डो पर उड़ाने भी स्थगित कर दिया है। गुजरात में भी छुट्टी पर गए कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस लौटने को कहा गया है। राजकोट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अशोक कुमार यादव ने कहा कि राजकोट, जामनगर, मोरबी और देवभूमि द्वारका में पुलिस के साथ ही तटरक्षकों को अलर्ट पर रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।