Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीSBI PNB Seek Resolution After Karnataka Government Halts Transactions

एसबीआई, पीएनबी प्रतिबंध मुद्दे पर बात कर रहे

भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने कर्नाटक सरकार के लेन-देन रोकने के निर्णय पर आहत प्रतिक्रिया दी। वे इस मुद्दे को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं। कर्नाटक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 Aug 2024 01:08 PM
share Share

मुंबई, एजेंसी। भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने गुरुवार को कहा कि कर्नाटक सरकार द्वारा उनके साथ सभी लेन-देन रोकने के आश्चर्यजनक निर्णय से वे आहत हैं। उन्होंने कहा कि वे इस मामले पर सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए राज्य सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं। कर्नाटक सरकार के फैसले के बाद पहली आधिकारिक टिप्पणी में सरकारी बैंकों ने अलग-अलग बयान जारी करते हुए कहा कि मामला विचाराधीन है।

एसबीआई के बयान में कहा गया है, चूंकि मामला अभी विचाराधीन है, इसलिए हम इस समय कोई विशेष टिप्पणी देने में असमर्थ हैं। हालांकि, हम इस मुद्दे को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए कर्नाटक सरकार के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं। पंजाब नेशनल बैंक ने भी इसी तरह का बयान दिया और कहा कि इस मामले पर कोई विशेष टिप्पणी करना समझदारी नहीं होगी। पीएनबी ने बयान में कहा, बैंक इस मामले के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और कर्नाटक सरकार के साथ बातचीत कर रहा है।

कर्नाटक सरकार ने 12 अगस्त को अपने सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों और विश्वविद्यालयों को भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में अपनी सभी जमा और निवेश वापस लेने तथा इन संस्थाओं के साथ किसी भी तरह का कारोबार बंद करने का आदेश दिया। सरकार ने विवरण 20 सितंबर, 2024 तक वित्त विभाग को भेजने का भी निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें