एसबीआई के घर, कार और शिक्षा कर्ज की किस्त बढ़ी
भारतीय स्टेट बैंक ने 15 अगस्त को सभी अवधियों के लिए कर्ज पर ब्याज दरों में 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। इससे होम लोन, कार लोन और एजुकेशन लोन महंगे हो जाएंगे। एसबीआई ने जून 2024 से एमसीएलआर को 30...
नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को 15 अगस्त को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने सभी अवधियों के लिए कर्ज पर ब्याज दरों में 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स यानी एमसीएलआर में गुरुवार 15 अगस्त, 2024 से बदलाव किया है। एसबीआई ने लगातार तीसरे महीने अपनी एमसीएलआर में बढ़ोतरी की है। तीन साल की अवधि के लिए एसबीआई का नया एमसीएलआर अब 9% से बढ़कर 9.10% हो गया है, जबकि ओवरनाइट एमसीएलआर 8.10% से बढ़कर 8.20% हो गया है।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने जून 2024 से लेकर अब तक कुछ अवधियों में एमसीएलआर को 30 आधार अंक तक बढ़ाया है। एमसीएलआर वह न्यूनतम ब्याज दर है जिसके नीचे कोई बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा अनुमत कुछ मामलों को छोड़कर, उधार नहीं दे सकता है। एमसीएलआर रेट में बढ़ोतरी का मतलब है कि ग्राहकों के लिए होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन जैसे कर्ज का महंगा होना। आरबीआई द्वारा अप्रैल 2016 में उधार दरों के लिए बेंचमार्क के रूप में पिछली आधार दर प्रणाली की जगह एमसीएलआर की शुरुआत की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।