सत्येंद्र जैन ने नई जमानत याचिका दायर की
दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने धन शोधन मामले में नई जमानत याचिका दायर की है। उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां विशेष सीबीआई जज ने ईडी को नोटिस जारी किया है।...
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने धन शोधन मामले में नई जमानत याचिका दायर की। न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद गुरुवार को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। जमानत आवेदन पर विशेष सीबीआई जज राकेश सयाल ने ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अदालत जमानत अर्जी पर 25 सितंबर को सुनवाई करेगी। वहीं मुख्य मामले में जहां आरोप पत्र पर बहस हो रही है को 5 अक्तूबर के लिए सूचीबद्ध किया है। सत्येन्द्र जैन की ओर से वकील विवेक जैन पेश हुए। जैन को मई 2022 में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। जैन की याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मुकदमे के लंबित रहने के दौरान आरोपी को अनिश्चित काल तक जेल में नहीं रखा जा सकता। जैन की डिफ़ॉल्ट जमानत याचिका दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित है। उनकी पिछली जमानत अर्जी और अंतरिम जमानत अर्जी ट्रायल कोर्ट ने खारिज कर दी थी। हालाँकि, उन्हें स्वास्थ्य आधार पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम अनुमति दी गई थी। कई माह तक अंतरिम जमानत पर रहने के बाद उन्हें दोबारा न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। बता दें जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। ईडी ने पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।