मुस्तैदी : सरोजिनी नगर मार्केट में सुरक्षाकर्मी तैनात, संदिग्धों पर नजर रखेंगे
अवैध रेहड़ी-पटरी और बॉडी हॉकर्स को भी हटाएंगे, त्योहार के मद्देनजर व्यापार एसोसिएशन ने अपने स्तर पर सुरक्षा प्लान बनाया
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सरोजिनी नगर मार्केट में व्यापारियों ने अपने स्तर पर सुरक्षा प्लान बनाया है। अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की उपलब्धता न हो पाने के कारण बाजार की व्यापार एसोसिएशन ने 8-8 प्राइवेट सुरक्षा गार्ड बाजार के प्रत्येक गेट पर तैनात किए हैं। ये सुरक्षा गार्ड न केवल संदिग्धों पर नजर रख बाजार की सुरक्षा करेंगे, बल्कि अवैध रेहड़ी-पटरी और बॉडी हॉकर्स को भी हटाएंगे। सरोजनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से बाजार में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाए जाने की कई बार मांग की जा चुकी है। बीते दिनों अधिकारियों के साथ हुई साथ बैठक में बाजार में पुलिसकर्मियों की कमी बताई गई थी। उन्होंने प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड देने की बात कही थी। इस पर दुकानदारों ने इन प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी है। ये पुलिस के संपर्क में रहेंगे और असामाजिक तत्वों या संदिग्ध लोगों की सूचना पुलिस अधिकारी और एसोसिएशन को देंगे। वहीं, एनडीएमसी की ओर से मार्केट के हर ब्लॉक में प्रवर्तन दस्ते के कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है। यह प्रवर्तन दस्ता अवैध रेहड़ी-पटरी लगाने वालों और बॉडी हॉकर्स पर कार्रवाई करेगा।
अतिक्रमण हटने से ग्राहकों को राहत मिली
सरोजिनी मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कालरा ने बताया कि एनडीएमसी की ओर से कार्रवाई कर अतिक्रमण हटवाने के बाद अब बाजार में आने वाले ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है। उनका कहना है कि सरोजिनी नगर बाजार सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। त्योहारी सीजन में प्रतिदिन 80 हजार से एक लाख ग्राहक रोजाना पहुंच रहे हैं, ऐसे में यहां पुलिस के स्तर से भी सुरक्षा बढ़ाना बेहद जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।