Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीSarfaraz Khan Suffers Elbow Injury During Practice Likely to Play in First Test

खेल : सरफराज की कोहनी में चोट लगी

पर्थ में भारत के अभ्यास सत्र के दौरान सरफराज खान को कोहनी में चोट लगी। एमआरआई की जरूरत नहीं पड़ी और चोट गंभीर नहीं है। कप्तान रोहित शर्मा अपने बच्चे के जन्म के कारण अनुपस्थित हैं, जिससे सरफराज को पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Nov 2024 09:16 PM
share Share

पर्थ, एजेंसी। मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को गुरुवार को वाका में भारत के अभ्यास सत्र के दौरान नेट पर बल्लेबाजी करते समय कोहनी में चोट लग गई। हालांकि एमआरआई कराने की जरूरत नहीं पड़ी। 'फॉक्स क्रिकेट' द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में सरफराज को नेट से बाहर निकलते समय अपना दाहिना हाथ पकड़े हुए दिखाया गया है। वापस आते समय वह कुछ असहज दिख रहे थे। हालांकि पता चला है कि चोट गंभीर नहीं है। सरफराज पर्थ में पहले टेस्ट में खेल सकते हैं। कप्तान रोहित के उसमें खेलने को लेकर संशय बरकरार है। रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए अब भी मुंबई में हैं। अगर रोहित सीरीज के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो लोकेश राहुल को यशस्वी के साथ पारी का आगाज करने को कहा जा सकता है जिससे सरफराज के लिए मध्यक्रम में जगह बन जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें