खेल : फुटबॉल - संतोष ट्रॉफी : आज होंगे सेमीफाइनल मुकाबले
संतोष ट्रॉफी : आज होंगे सेमीफाइनल मुकाबले हैदराबाद। संतोष ट्रॉफी फुटबॉल के सेमीफाइनल
संतोष ट्रॉफी : आज होंगे सेमीफाइनल मुकाबले हैदराबाद। संतोष ट्रॉफी फुटबॉल के सेमीफाइनल मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल गाची बावली स्टेडियम में पश्चिम बंगाल और सर्विसेज के बीच दोपहर ढाई बजे से होगा। शाम साढ़े सात बजे केरल और मणिपुर की टीमे फाइनल में प्रवेश के लिए भिड़ेंगी। उसके बाद खिताबी मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल मैचों का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। सर्वाधिक 32 खिताब जीत चुकी बंगाल की टीम एक बार फिर ट्रॉफी उठाना चाहेगी जबकि सात बार खिताब जीत चुकी मौजूदा चैंपियन सेना के सामने खिताब बचाने की चुनौती होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।