Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीSanju Samson s Near Century Highlights Dalip Trophy Match Shreyas Iyer Struggles Again

खेल : श्रेयस खाता भी नहीं खोल सके, संजू शतक के करीब

दलीप ट्रॉफी अनंतपुर (आंध्र प्रदेश)। दबाव में चल रहे श्रेयस अय्यर लगातार दूसरे मैच

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 07:52 PM
share Share

दलीप ट्रॉफी अनंतपुर (आंध्र प्रदेश)। दबाव में चल रहे श्रेयस अय्यर लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खोल सके। वहीं संजू सैमसन अपने 11वें प्रथम श्रेणी शतक से सिर्फ 11 रन दूर हैं। उनकी 83 गेंद में दस चौकों और तीन छक्कों से सजी 89 रन की नाबाद पारी से भारत डी ने गुरुवार को दलीन ट्रॉफी मुकाबले के पहले दिन भारत बी के खिलाफ पांच विकेट पर 306 रन बना लिए थे। गुरुवार को पहले दिन का खेल खत्म होने पर संजू के साथ सरांश जैन 26 रन बनाकर क्रीज पर थे।

ठोस शुरुआत : देवदत्त पडिक्कल (50) और श्रीकर भरत (52) ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़कर भारत डी के ठोस शुरुआत दिलाई। सैनी ने पडिक्कल को और मुकेश ने भरत को आउट किया। दोनों के कैच विकेटकीपर एन जगदीशन ने लपके। निशांत सिंधू 19 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टेस्ट टीम में वापसी में जुटे कप्तान श्रेयस को राहुल चाहर ने नितिश के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेजा। इससे भारत डी का स्कोर चार विकेट पर 175 रन हो गया। श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया में आगामी सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद काफी कम है।

संजू-रिकी की साझेदारी : इसके बाद संजू ने रिकी भुई (56) के साथ पांचवें विकेट के लिए 41 रन जोड़कर स्कोर 200 के पार पहुंचाया। चाहर ने फिर भुई को आउट कर भारत डी का पांचवां विकेट झटका। फिर संजू और सरांश ने टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया। दोनों छठे विकेट के लिए अटूट 90 रन जोड़ चुके हैं। भारत बी के लिए चाहर ने तीन विकेट झटके।

---------

नंबर गेम

-104 रन (9, 54, 0, 41, 0) बना पाए हैं अय्यर पांच पारियों में अब तक

-90 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं सैमसन और सरांश छठे विकेट के लिए

-----------------------

रावत के शतक से संभला भारत ए

अनंतपुर। शाश्वत रावत (122) की नाबाद शतकीय पारी से ए ने भारत सी के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरते हुए सात विकेट पर 224 रन बना लिए हैं। घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज रावत को शम्स मुलानी (44) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने छठे विकेट के लिए तब 87 रन जोड़े जब टीम ने अपने पांच विकेट सिर्फ 36 रन पर गंवा दिए थे। इनमें कप्तान मंयक अग्रवाल (6), तिलक वर्मा (5), रियान पराग (2), प्रथम (6) और कुशग्रा (0) में से कोई भी दोहरे अंक तक नहीं पहुंचा। स्टंप के समय रावत के साथ आवेश खान 16 रन बनाकर क्रीज पर थे।

पिछले हफ्ते पारी में आठ विकेट चटकाने वाले अंशुल कंबोज (40/3) ने एक बार फिर भारत सी की ओर से शानदार प्रदर्शन किया। रावत ने अपनी पारी में 235 गेंद का सामना कर 15 चौके जड़ चुके हैं। उन्होंने स्ट्रेट ड्राइव और कवर ड्राइव के अलावा स्पिनरों के खिलाफ रिवर्स स्वीप से भी रन बटोरे। नौ अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही भारत सी की टीम अब दूसरे दिन भारत ए को जल्दी आउट करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें