खेल : तकाले डकार रैली पूरी करने वाले पहले भारतीय बने
तकाले डकार रैली पूरी करने वाले पहले भारतीय बने रियाद (सऊदी अरब)। शीर्ष रेसर
तकाले डकार रैली पूरी करने वाले पहले भारतीय बने रियाद (सऊदी अरब)। शीर्ष रेसर संजय तकाले ने क्लासिक कारों की श्रेणी में प्रतिष्ठित डकार रैली को पूरा करने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास रच दिया। ‘कॉम्पैनी सहरिएन टीम के फ्रांस के सह-चालक मैक्सिम राउड के साथ तकाले ने लगभग 7,453 किमी की कठिन प्रतियोगिता में असाधारण निरंतरता और कौशल का प्रदर्शन करते हुए 14 चरण के रेस के क्लासिक कारों की श्रेणी में 10वां जबकि ओवरऑल 18वां स्थान हासिल किया। उन्होंने टोयोटा लैंड क्रूजर एचजेडजे-78 से रेस के आखिरी चरण को पांचवें स्थान पर रहते हुए खत्म किया। डकार रैली का यह 47वां जबकि सऊदी अरब में छठा सत्र है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।