Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSamoan Batsman Darius Visser Breaks Yuvraj Singh s Record with 39 Runs in One Over

खेल : दे दनादन : समोआ के बल्लेबाज विसेर ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसेर ने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में 39 रन बनाए। उन्होंने छह छक्के और तीन नोबॉल मारकर यह उपलब्धि हासिल की। विसेर ने वनातु के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 Aug 2024 05:17 PM
share Share
Follow Us on

दे दनादन : समोआ के बल्लेबाज विसेर ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड 39 रन एक ओवर में बनाकर टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकॉर्ड

06 गेंदबाज अब तक एक ओवर में 36 या उससे ज्याद रन लुटा चुके

नई दिल्ली, एजेंसी। समोआ के मध्य क्रम के बल्लेबाज डेरियस विसेर ने भारत के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज युवराज सिंह का एक ओवर में छह छक्के लगाकर 36 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने मंगलवार को राजधानी शहर एपिया में टी-20 विश्व कप पूर्वी एशिया प्रशांत क्षेत्र क्वालीफायर में वनातु के खिलाफ एक ओवर में 39 रन बनाकर टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया रिकॉर्ड अपना नाम दर्ज करा लिया।

विसेर ने तेज गेंदबाज नलिन निपिको के एक ओवर में छह छक्के मारे। इसमें तीन नोबॉल भी शामिल थीं जिससे एक ओवर में सर्वाधिक रन का नया रिकॉर्ड बन गया। समोआ अपना अगला मैच बुधवार को फिजी से खेलेगा।

युवी ने ब्रॉड पर लगाए थे छह छक्के : भारत के युवराज सिंह ने 2007 में खेले गए पहले टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे जबकि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने कूलिज, एंटीगा में द्विपक्षीय सीरीज के मैच में धनंजय के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।

विसेर इस प्रारूप में शतक बनाने वाले समोआ के पहले बल्लेबाज हैं। उनकी पारी के बावजूद समोआ की टीम 174 रन पर आउट हो गई। विसेर के बाद उनकी टीम की तरफ से दूसरा सर्वोच्च स्कोर कप्तान जसमत का 16 रन था। वनातु की टीम ने इसके जवाब में अच्छी चुनौती पेश की लेकिन आखिर में वह नौ विकेट पर 164 रन ही बना पाई और 10 रन से मैच हार गई।

सिर्फ तीसरे टी-20 में बनाया रिकॉर्ड

सिडनी में ग्रेड क्रिकेट खेलकर अपने खेल को निखारने वाले इस 28 वर्षीय बल्लेबाज का यह केवल तीसरा टी-20 मैच था। उन्होंने 62 गेंदों में पांच चौकों और 14 छक्कों की मदद से 132 रन बनाए। विसेर को वास्तविक ‘पावर हिटर माना जाता है। एक बार न्यू साउथ वेल्स में हाइप क्रिकेट अकादमी में शॉट स्पीड सत्र का आयोजन किया गया था जिसमें विसेर पहले स्थान पर रहे थे। उनके शॉट की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक आंकी गई थी।

इन गेंदबाजों ने लुटाए थे एक ओवर में 36 रन

युवराज सिंह बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड (2007)

कीरोन पोलार्ड बनाम अकिला धनंजय (2021)

रोहित शर्मा और रिंकू सिंह बनाम करीम जनत (2024)

दीपेंद्र सिंह ऐरी बनाम कामरान खान (2024)

निकोलस पूरन बनाम अजमतुल्लाह उमरजई (2024)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें