Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSam Constas Apologizes for Controversial Clash with Jasprit Bumrah During Border-Gavaskar Trophy

खेल : बुमराह से झड़प पर खेद, वक्त बर्बाद करने की कोशिश कर रहा था : सैम

ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जसप्रीत बुमराह से हुई झड़प पर खेद जताया है। कोंस्टास ने स्वीकार किया कि वह समय बर्बाद करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Jan 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on

सिडनी, एजेंसी। ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जसप्रीत बुमराह से हुई झड़प पर खेद जताया है। उन्होंने बुधवार को स्वीकार किया है कि वह समय बर्बाद करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन आखिर में बुमराह को सफलता मिली। कोंस्टास ने आखिरी दो टेस्ट में अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी लेकिन बुमराह और विराट कोहली से उलझने के कारण भी चर्चा में रहे। ऐसी एक घटना पांचवें टेस्ट के पहले दिन हुई जब कोंस्टास और बुमराह के बीच तीखी बहस हो गई। कोंस्टास ने उस घटना के बारे में लगा, मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सबक था। मैं थोड़ा समय बर्बाद करने की कोशिश कर रहा था ताकि वे एक और ओवर नहीं फेंक सके लेकिन बुमराह को आखिर में कामयाबी मिली। वह बेहतरीन गेंदबाज है और सीरीज में 32 विकेट लिए। अगर ऐसी कोई घटना फिर होती है तो शायद में कुछ नहीं कहूंगा।

कोहली मेरे आदर्श : कोंस्टास और कोहली के बीच भी सीरीज के दौरान बहस हुई। कोंस्टास ने बाद में कहा कि उस घटना के बाद भी वह अपने बचपन के हीरो कोहली से मिलने गए। उन्होंने कहा, मैंने मैच के बाद उनसे बात की और कहा कि वह मेरे आदर्श हैं। उनके खिलाफ खेलना सम्मान की बात है। जब वह क्रीज पर थे तो मैं सोच रहा था कि वाह, कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनका व्यक्तित्च ही ऐसा है। सारे भारतीय समर्थक उनका नाम पुकारते हैं। यह सपने जैसा था। वह काफी विनम्र हैं। बहुत ही प्यारे इंसान और उन्होंने मुझे भविष्य के लिए शुभकामना भी दी। मेरा पूरा परिवार विराट से प्यार करता है। मैं बचपन से उन्हें आदर्श मानता आया हूं और वह लीजेंड हैं। मुझे प्रतिस्पर्धा करना पसंद है और मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं।

बाक्स

ये था मामला

दिन का खेल जब खत्म होने को था तब बुमराह एक और ओवर फेंकना चाहते थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने विरोध किया जो समय खपाने की कोशिश में थे। इस कारण से बुमराह और कोंस्टास के बीच बहस हो गई। दो गेंद बाद बुमराह ने आखिरी गेंद पर ख्वाजा का विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने कोंस्टास की ओर बढ़कर उसे घूरकर देखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें