सलमान खान के घर की बालकनी में बुलेट प्रूफ शीशे लगे
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। बालकनी में बुलेटप्रूफ शीशे लगाए गए हैं और उच्च तकनीक वाले सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। यह कदम सलमान की सुरक्षा को मजबूत...
मुंबई, एजेंसी। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। घर की बालकनी में सुरक्षा के लिए बुलेटप्रूफ शीशे लगाए गए हैं। साथ ही बाहर की सड़क पर नजर रखने के लिए उच्च तकनीक वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गैलेक्सी अपार्टमेंट में बुलेटप्रूफ शीशे इसलिए लगाए गए है ताकि सलमान जब अपने प्रशंसकों का अभिवादन करने के लिए बालकनी में आए तो सुरक्षा में कोई चूक न हो। अप्रैल 2024 में कथित रूप से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से संबंधित दो मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने सलमान के घर के बाहर गोलीबारी की थी। तब से सलमान की सुरक्षा मजबूत की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाने के लिए इमारत के सामने एक उच्च तकनीक वाला सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है और इसके चारों ओर रेजर वायर की बाड़ भी लगाई जा रही है। अभिनेता को पहले भी बिश्नोई गिरोह से धमकियां मिल चुकी हैं। नवी मुंबई पुलिस ने जून 2024 में दावा किया था कि जब अभिनेता मुंबई के पास पनवेल में अपने फार्महाउस पर गए थे, तब उन्हें जान से मारने की साजिश का पता चला था। खान को पहले से ही 24 घंटे पुलिस सुरक्षा मिल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।