खेल : कुश्ती - अक्तूबर में आएगी साक्षी मलिक की आत्मकथा
अक्तूबर में आएगी साक्षी मलिक की आत्मकथा नई दिल्ली। भारत की शीर्ष महिला पहलवानों
अक्तूबर में आएगी साक्षी मलिक की आत्मकथा नई दिल्ली। भारत की शीर्ष महिला पहलवानों में से एक साक्षी मलिक अक्तूबर में अपनी आत्मकथा लेकर आएंगी। इसमें वह अपने जीवन के उतार-चढ़ाव और अन्य चीजों का ‘ईमानदारी से ब्यौरा देंगी। जगरनॉट बुक्स द्वारा प्रकाशित साक्षी की आत्मकथा ‘विटनेस के सह-लेखक जोनाथन सेल्वाराज हैं। आत्मकथा में साक्षी ने अपने बचपन, रोहतक में कुश्ती से परिचय, रियो ओलंपिक में जीत (कांस्य पदक जीतना), ओलंपिक के बाद की यात्रा, चोटों और आत्मसंदेह से संघर्ष और जीत तथा अंत में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रशासन के साथ सार्वजनिक संघर्ष की कहानी बयां की है। इसमें भारत में महिला कुश्ती की दुनिया के बारे में रोचक जानकारियां हैं जिसमें ट्रेनिंग, शिविर का जीवन, शारीरिक छवि, डेटिंग, वित्त और एक इलीट अंतरराष्ट्रीय पहलवान बनने के लिए क्या करना पड़ता है, वह शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।