सफदरजंग के क्रिटिकल केयर विभाग में आईसीयू का विस्तार
नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के क्रिटिकल केयर विभाग ने आईसीयू को 50 से बढ़ाकर 58 बेड कर दिया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वंदना तलवार के अनुसार, गंभीर मरीजों के इलाज के लिए यह कदम जरूरी था। अस्पताल में...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Sep 2024 07:18 PM
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सफदरजंग अस्पताल के क्रिटिकल केयर विभाग ने मंगलवार को आईसीयू का विस्तार किया है। पहले यहां पर 50 बेड थे। अब इसकी संख्या 58 हो गई है। अस्पताल के अन्य विभागों में भी आईसीयू मौजूद है। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वंदना तलवार ने कहा कि गंभीर मरीजों के इलाज के लिए यह कदम बेहद जरूरी था। अस्पताल में देश के अलग-अलग राज्यों से रेफर किए गए मरीज आते हैं। ऐसे में सुविधाओं का विस्तार जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।