खेल : क्रिकेट - सचिन अमेरिका की एनसीएल के स्वामित्व ग्रुप में शामिल
सचिन अमेरिका की एनसीएल के स्वामित्व ग्रुप में शामिल वाशिंगटन/टेक्सासÜ। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर
सचिन अमेरिका की एनसीएल के स्वामित्व ग्रुप में शामिल वाशिंगटन/टेक्सासÜ। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग (एनसीएल) के स्वामित्व ग्रुप में शामिल हो गए हैं। इस कदम से आगामी वर्षों में अमेरिका में खेल को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। तेंदुलकर शुरुआती टूर्नामेंट में विजेता टीम को चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान करेंगे। शनिवार से शुरू हुए सत्र में सुनील गावस्कर, जहीर अब्बास, वसीम अकरम, दिलीप वेंगसरकर, सर विवियन रिचर्ड्स, वेंकटेश प्रसाद, सनत जयसूर्या, मोईन खान और ब्लेयर फ्रैंकलिन जैसे दिग्गज शामिल होंगे। ये नायक युवा पीढ़ी के खिलाड़ियों को मार्गदर्शन और कोचिंग देंगे। इनमें शाहिद आफरीदी, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, रॉबिन उथप्पा, तबरेज शम्सी, क्रिस लिन, एंजेलो मैथ्यूज, कोलिन मुनरो, सैम बिलिंग्स, मोहम्मद नबी और जॉनसन चार्ल्स जैसे दुनिया के प्रमुख खिलाड़ी भी शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।