खेल : क्रिकेट - एनएफएल मैच के दौरान तेंदुलकर सम्मानित
एनएफएल मैच के दौरान तेंदुलकर सम्मानित ह्यूस्टन। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का यहां
एनएफएल मैच के दौरान तेंदुलकर सम्मानित ह्यूस्टन। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का यहां डल्लास काउब्वॉयज राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (एनएफएल) मैच के दौरान टीम के मालिक जैरी जोंस ने दस नंबर की जर्सी भेंट करके सम्मान किया। अमेरिकी में क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता में तेंदुलकर ने एनसीएल के जरिये योगदान दिया है। एनसीएल के सह मालिक तेंदुलकर अमेरिका में नए दर्शकों तक क्रिकेट को पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। एनएफएल के सबसे मशहूर केंद्रों पर उनका सम्मानित होना क्रिकेट और अमेरिकी खेलों को करीब लाने की दिशा में अहम कदम है। एनसीएल में शाहिद अफरीदी, सुरेश रैना, शाकिब अल हसन और क्रिस लिन जैसे खिलाड़ी जुड़े हैं। इनके अलावा सुनील गावस्कर, वसीम अकरम , विवियन रिचडर्स जैसे लीजैंड इसके मेंटर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।