Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSachin Tendulkar Accepts Honorary Membership of Melbourne Cricket Club

खेल : एमसीसी ने सचिन को क्लब सदस्यता से सम्मानित किया

मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने शुक्रवार को महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को मानद सदस्य बनने का निमंत्रण स्वीकार करने की घोषणा की। सचिन एमसीजी में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Dec 2024 05:37 PM
share Share
Follow Us on

मेलबर्न, एजेंसी। मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने शुक्रवार को कहा कि महान भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने इस प्रतिष्ठित संस्था का मानद सदस्य बनने का उसका निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के सबसे पुराने खेल क्लबों में से एक एमसीसी की स्थापना 1838 में हुई थी। यह खेल के प्रमुख स्थानों में से एक मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) के प्रबंधन और विकास के लिए जिम्मेदार है। एमसीसी ने एक्स पर पोस्ट किया, एक आइकन को सम्मानित किया गया। एमसीसी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सचिन ने खेल में उनके उत्कृष्ट योगदान को स्वीकार करते हुए मानद क्रिकेट सदस्यता स्वीकार कर ली है। सचिन एमसीजी में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उनके नाम इस मैदान में पांच टेस्ट मैचों में 44.90 के औसत और 58.69 के स्ट्राइक रेट से 449 रन हैं। उन्होंने इस मैदान पर एक शतक और तीन अर्द्धशतक जड़े हैं। इससे पहले 2012 में तेंदुलकर को देश के सर्वोच्च सम्मान में से एक ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से सम्मानित किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें