खेल : एसए-20 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी एक अक्तूबर को
एसए-20 लीग के तीसरे सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी एक अक्तूबर को होगी। दिनेश कार्तिक पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे। लीग का अगला सत्र नौ जनवरी से आठ फरवरी के बीच खेला जाएगा। बेन स्टोक्स, केन विलियम्सन...
डरबन, एजेंसी। एसए-20 लीग के तीसरे सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी एक अक्तूबर को होगी। लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ कहा कि इसमें 13 खिलाड़ी चुने जाएंगे। एसए-20 का अगला सत्र नौ जनवरी से आठ फरवरी के बीच खेला जाएगा। सत्र से पहले रिटेंशन (खिलाड़ियों को बरकरार रखना) और पहले ही करार करने की विंडो खत्म होने के बाद टीमों को खिलाड़ियों को चुनने का मौका मिलेगा। कार्तिक पहले भारतीय : भारत के रिटायर्ड विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हाल ही में पार्ल रॉयल्स से जुड़े हैं जो इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय होंगे। इसके अलावा हर टीम को तीसरे सत्र के लिए नया खिलाड़ी चुनना होगा जबकि तीन टीमों को 30 दिसंबर से पहले वाइल्ड कार्ड की घोषणा करनी है। कार्तिक के अलावा बेन स्टोक्स, केन विलियम्सन, जो रूट, ट्रेंट बोल्ट, जॉनी बेयरस्टो, डेवोन कॉन्वे, जाक क्राउली, राशिद खान और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारे भी इसमें भाग लेंगे। स्मिथ ने कहा, स्थानीय सितारों एडेन मार्कराम, कैगिसो रबाडा और हेनरिच क्लासेन के साथ अंतरराष्ट्रीय दिग्गजों के आने से यह सत्र बेहतरीन होने वाला है। हमें टीमों द्वारा बरकरार रखे गए सभी घरेलू क्रिकेटरों पर गर्व है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।