बिजनेस --- आपूर्ति क्षमता बढ़ाने से महंगाई को काबू करने में मदद मिलेगी : एस एंड पी
एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा है कि भारत में आपूर्ति क्षमता तेजी से बढ़ रही है, जिससे महंगाई को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। आरबीआई की मौद्रिक नीति प्रभावी बनी हुई है, हालाँकि खुदरा मुद्रास्फीति...
नई दिल्ली, एजेंसी। साख निर्धारित करने वाली एजेंसी एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने बुधवार को कहा कि भारत में आपूर्ति क्षमता काफी तेजी से बढ़ रही है, जिससे महंगाई के दबाव को काबू करने में मदद मिलेगी। एस एंड पी के वरिष्ठ अर्थशास्त्री (एशिया प्रशांत) विश्रुत राणा ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति और मुद्रास्फीति लक्ष्य भरोसेमंद बना हुआ है। इससे उम्मीद है कि आरबीआई मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने में सक्षम होगा। उन्होंने कहा कि 'यह प्रबंधन के स्तर पर चुनौती बनी हुई है।
उल्लेखनीय है कि खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में 14 महीने के उच्चतम स्तर 6.21 प्रतिशत पर पहुंच गई है। मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के कारण महंगाई बढ़ी है। यह आरबीआई के संतोषजनक स्तर (दो से छह प्रतिशत) से ऊपर है। सितंबर में यह 5.49 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत हद तक घरेलू कारकों पर आधारित है। अर्थव्यवस्था का लगभग 85 प्रतिशत हिस्सा घरेलू मांग पर निर्भर है। इसका अर्थ है कि उपभोग आगे चलकर वृद्धि को गति देगा। राणा ने कहा कि इसके अलावा कृषि उत्पादकता को समर्थन देने के प्रयास आगे चलकर उपभोग की गति को बनाए रखने में महत्वपूर्ण होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।