Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRuturaj Gaikwad to Lead Rest of India Team in Irani Cup Against Mumbai

खेल : रुतुराज और रहाणे की टीमें टकराएंगी

रुतुराज गायकवाड़ को ईरानी कप के लिए शेष भारत टीम की कप्तानी सौंपी गई है। यह मैच एक से पांच अक्तूबर तक लखनऊ में मुंबई की टीम के खिलाफ खेला जाएगा। कुछ खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Sep 2024 09:47 PM
share Share

ईरानी कप नई दिल्ली, एजेंसी। रुतुराज गायकवाड़ को ईरानी कप के लिए शेष भारत टीम की कमान सौंपी गई है। रणजी चैंपियन अजिंक्य रहाणे की मुंबई की टीम के खिलाफ यह मुकाबला एक से पांच अक्तूबर तक लखनऊ में खेला जाएगा। मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान, विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और तेज गेंदबाज यश दयाल का बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की अंतिम एकादश में नहीं चुने जाने पर इस मैच के लिए भारतीय टीम से रिलीज किया जाना लगभग तय है।

बीसीसीआई के अुनसार, ध्रुव और यश को शेष भारत टीम में चुना गया है लेकिन ईरानी कप में उनकी भागीदारी कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शामिल नहीं होने पर निर्भर है। भारतीय टीम के सूत्रों के मुताबिक इस मैच में अगर पंत चोटिल होते हैं तो लोकेश राहुल उनकी जगह विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे में जुरेल को रिलीज करना जोखिम भरा नहीं होगा। सरफराज को अगर भारतीय एकादश में जगह नहीं मिली तो उन्हें भी रिलीज किया जा सकता है। वह मुंबई टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

शार्दुल की वापसी होगी : इस मैच से सर्जरी से उबरने के बाद हरफनमौला शार्दुल ठाकुर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी करेंगे। मुंबई की टीम को श्रेयस, मुशीर, शम्स और तनुश समेत सभी शीर्ष खिलाड़ियों की सेवाएं मिलेगी। सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे इसका हिस्सा नहीं होंगे। इन दोनों खिलाड़ियों को बांग्लादेश के लिए छह अक्तूबर से होने वाली टी-20 सीरीज के लिए तीन को ग्वालियर पहुंचना है।

टीमें : शेष भारत : रुतुराज (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव, ईशान किशन, मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर।

मुंबई : रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, मुशीर, सरफराज, श्रेयस, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे, सिद्धांत अधात्राव, शम्स, तनुष, हिमांशु सिंह, शार्दुल, मोहित अवस्थी, जुनैद खान, रॉयस्टन डियाज।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें