रुपया 12 पैसे टूटकर नए निचले स्तर पर
मुंबई में अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में कमजोर हुआ। रुपया 12 पैसे गिरकर 85.27 प्रति डॉलर के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। डॉलर की...
मुंबई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में कमजोर रहा और 12 पैसे गिरकर 85.27 (अस्थायी) प्रति डॉलर के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। डॉलर में मजबूती और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण रुपये को लेकर धारणा कमजोर हुई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि आयातकों की ओर से महीने के अंत के साथ-साथ साल के अंत में डॉलर की मांग में वृद्धि तथा डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा आक्रामक आयात शुल्क लगाए जाने की आशंका से अमेरिकी मुद्रा में तेजी आई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ 85.23 पर खुला और दिन में कारोबार के दौरान 85.28 के निचले स्तर तक आया। अंत में रुपया डॉलर के मुकाबले अपने अबतक के सबसे निचले स्तर 85.27 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 12 पैसे की गिरावट है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।