Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRupee Strengthens to 85 03 Against Dollar Amid RBI Support and Dollar Index Softness
डॉलर के मुकाबले रुपये में 10 पैसे की बढ़त
मुंबई में, अमेरिकी डॉलर सूचकांक में नरमी और आरबीआई के संभावित हस्तक्षेप के कारण रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 85.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। हालांकि, विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि डॉलर की उच्च मांग...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Dec 2024 05:03 PM
मुंबई। अमेरिकी डॉलर सूचकांक में नरमी और आरबीआई के संभावित हस्तक्षेप से स्थानीय मुद्रा को समर्थन के बीच रुपया शुक्रवार को 10 पैसे मजबूत होकर 85.03 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि डॉलर की उच्च मांग के कारण रुपये में कमजोरी बने रहने की आशंका है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 85.07 पर खुला। कारोबार के दौरान इसने 84.95 का उच्च स्तर और 85.12 का निचला स्तर छुआ। अंत में यह डॉलर के मुकाबले 85.03 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 10 पैसे की बढ़त दर्शाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।