Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRupee Steady at 83 99 Amid Foreign Selling Pressure and High Oil Prices

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.99 पर स्थिर

मुंबई में घरेलू बाजारों में गिरावट और विदेशी कोषों के बिकवाली दबाव के चलते रुपये ने शुरुआती लाभ खो दिया। रुपया 83.99 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और इजराइल-ईरान के बीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 7 Oct 2024 06:47 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई। घरेलू बाजारों में गिरावट के रुख और विदेशी कोषों के बिकवाली दबाव से सोमवार को अंतरबैंक विदेशीमुद्रा बाजार में रुपये को मिला शुरुआती लाभ लुप्त हो गया और भारतीय मुद्रा 83.99 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर लगभग स्थिर रुख के साथ बंद हुई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और इजराइल एवं ईरान के बीच बढ़ते तनाव ने स्थानीय मुद्रा पर दबाव डाला। हालांकि विदेशी मुद्रा भंडार के सर्वकालिक उच्च स्तर से निवेशकों की धारणा को बल मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.96 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 83.95 प्रति डॉलर के ऊपरी और 83.99 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर रहने के बाद 83.99 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर लगभग स्थिर बंद हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें