Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRupee Recovers from All-Time Low Against Dollar Closes at 84 06

रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 84.06 प्रति डॉलर पर

मुंबई में घरेलू शेयर बाजार के समर्थन से रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबर गया। कारोबार के अंत में यह 84.06 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर की मजबूती और कच्चे तेल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 Oct 2024 06:10 PM
share Share

मुंबई। मजबूत घरेलू शेयर बाजार के समर्थन से अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबर गया और कारोबार के अंत में चार पैसे की तेजी के साथ 84.06 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि मजबूत अमेरिकी डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के कारण रुपये पर दबाव पड़ा। इसके अलावा, भारतीय रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप और रिकॉर्ड उच्च भंडार के कारण रुपये को निचले स्तर पर समर्थन मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.06 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 84.05 से लेकर 84.07 प्रति डॉलर के दायरे में रहने के बाद अंत में चार पैसे की तेजी के साथ 84.06 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें