Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRupee Gains 11 Paise Against Dollar Closes at 83 75 Amid Weak Dollar and Falling Oil Prices

रुपया 11 पैसे की तेजी के साथ 83.75 प्रति डॉलर पर बंद

मुंबई में मंगलवार को रुपया 11 पैसे की तेजी के साथ 83.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। डॉलर की कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण यह तेजी आई। थोक मुद्रास्फीति के चार महीने के निचले स्तर और मजबूत...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 06:16 PM
share Share

मुंबई। अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया मंगलवार को 11 पैसे की तेजी के साथ 83.75 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी बाजार में डॉलर के कमजोर होने तथा कच्चेतेल की कीमतों में गिरावट से रुपये में यह तेजी आई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि थोक मुद्रास्फीति के चार महीने के निचले स्तर पर आने तथा मजबूत घरेलू बाजार के कारण रुपये में मजबूती रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 83.87 पर खुला और कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.70 से 83.87 के दायरे में घट बढ़ के बाद अंत में 83.75 (अस्थायी) पर बंद हुआ। यह पिछले बंद भाव से 11 पैसे अधिक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें