रुपया चार पैसे टूटकर 83.94 प्रति डॉलर पर
मुंबई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को चार पैसे गिरकर 83.94 पर बंद हुआ। आयातकों की डॉलर मांग और विदेशी पूंजी निकासी के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। हालांकि, घरेलू शेयर बाजारों में...
मुंबई। अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को चार पैसे की गिरावट के साथ 83.94 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। आयातकों की डॉलर मांग और विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि हालांकि, घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कम कीमतों ने घरेलू मुद्रा को समर्थन दिया और इसकी गिरावट पर अंकुश लगाया। अनुमान है कि विदेशी निवेशकों की निकासी और आयातकों की डॉलर मांग के कारण रुपया थोड़ा नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। हालांकि, घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपये को समर्थन मिल सकता है। कारोबारियों की नजर अब साप्ताहिक बेरोजगारी दावों, मौजूदा घरेलू बिक्री और अमेरिका के पीएमआई आंकड़ों पर होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।