रुपया दो पैसे गिरकर 83.97 प्रति डॉलर पर
मुंबई में मंगलवार को रुपया 83.97 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जिसमें दो पैसे की गिरावट आई। अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने और गैर-कृषि रोजगार के मिलेजुले आंकड़ों ने रुपये पर दबाव डाला। हालांकि, घरेलू शेयर...
मुंबई। विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने से मंगलवार को रुपया एक सीमित दायरे में रहा और दो पैसे की गिरावट के साथ 83.97 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि गैर-कृषि रोजगार के मिलेजुले आंकड़ों के बीच अमेरिकी डॉलर में सुधार हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में मामूली सुधार ने भी रुपये पर दबाव डाला। उन्होंने बताया कि घरेलू शेयर बाजारों में उछाल ने रुपये की गिरावट को सीमित कर दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.95 पर खुला और कारोबार के अंत में कमजोर रुख के साथ 83.97 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसे की गिरावट है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।