आरएसएस ने भाजपा और सहयोगी संगठनों के साथ किया विचार मंथन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भाजपा और सहयोगी संगठनों के साथ दो दिवसीय विचार मंथन सत्र आयोजित किया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने भाग लिया। यह बैठक आगामी स्थानीय निकाय...
- देवेंद्र फडणवीस और मंत्री पाटिल भी हुए शामिल - महायुति को मिली भारी जीत के बाद यह पहला सत्र
मुंबई, एजेंसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भाजपा और अन्य सहयोगी संगठनों के साथ यहां दो दिवसीय विचार मंथन सत्र आयोजित किया। आरएसएस के एक पदाधिकारी ने बताया कि यह नियमित बैठक है। संगठन के विभिन्न कार्यक्षेत्रों में विकास की समीक्षा के लिए हर छह महीने में आयोजित की जाती है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दो दिवसीय सत्र में शनिवार को भाग लिया, जबकि मंत्री चंद्रकांत पाटिल, चंद्रशेखर बावनकुले एवं अन्य भाजपा नेता रविवार को मौजूद रहे।
भाजपा के अलावा, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और अन्य संगठनों के पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे। आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को देखते हुए यह बैठक महत्वपूर्ण है। आरएसएस के संयुक्त सचिव अतुल लिमये ने समन्वय बैठक की अध्यक्षता की। पिछले साल के अंत में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा, एनसीपी और शिवसेना के गठबंधन महायुति को मिली भारी जीत के बाद यह पहला सत्र है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।