Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRohit Sharma s Decision to Sit Out Sydney Test Sparks Debate Among Cricket Legends

खेल....रोहित के 'ड्रॉप' पर दिग्गजों के बाउंसर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट में खेलने का फैसला नहीं लिया, जिस पर क्रिकेट दिग्गजों की अलग-अलग राय है। सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का मानना है कि यह उनका अंतिम टेस्ट हो सकता है, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Jan 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on

सिडनी, एजेंसी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आखिर सिडनी टेस्ट में बाहर बैठने का फैसला लिया। इस पर सुनील गावस्कर समेत कई दिग्गजों ने अपने-अपने तरीके से राय रखी है। गावस्कर और शास्त्री ने कहा, वह शायद अपना आखिरी टेस्ट खेल चुके हैं। वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू ने इसे गलत संकेत बताया। महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा, रोहित के एकादश से बाहर रहने के मायने हैं कि अगर भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं करता तो मेलबर्न टेस्ट रोहित का आखिरी टेस्ट होगा। उन्होंने कहा, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का अगला चक्र इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से शुरू होगा और चयनकर्ता ऐसे खिलाड़ी को चाहेंगे जो 2027 फाइनल खेल सके।

रवि शास्त्री बोले, टॉस के समय मेरे पूछने से पहले ही जसप्रीत बुमराह ने यह बात कही कि कप्तान ने बाहर रहने का फैसला किया है और कहा कि शुभमान गिल के खेलने से टीम मजबूत होगी। उन्होंने कहा, अगर घरेलू सत्र चालू होता तो वह आगे खेलने की सोच भी सकता था लेकिन मुझे लगता है कि वह इस टेस्ट के बाद घोषणा कर देगा।

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने 'एक्स' पर लिखा, एकदम रोहित शर्मा वाला फैसला। सही समय पर टीम के लिये सही फैसला लेना। लेकिन इस मसले को लेकर यह रहस्य समझ में नहीं आया कि टॉस के समय इस पर बात नहीं की गई।

सिद्धू ने 'एक्स' पर पोस्ट कर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा, कप्तान को कभी भी सीरीज के बीच में नहीं हटाया जाना चाहिए। इससे गलत संकेत जाता है। मार्क टेलर, मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे कप्तान खराब फॉर्म के बावजूद एक साल तक कप्तान बने रहे। रोहित टीम प्रबंधन से अधिक सम्मान और भरोसे के हकदार थे। यह अजीब है क्योंकि यह भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है। बहुत बड़ी गलती।

------------------------------------------------------------------------------------------------

बुमराह बोले, नेतृत्व का परिचय दिया

सिडनी टेस्ट में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस के समय रोहित पर कहा, हमारे कप्तान ने नेतृत्व का परिचय देकर खुद को इस टेस्ट से आराम दिया है। इससे साबित होता है कि टीम में कितनी एकता है। रोहित तीन टेस्ट की पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बना सके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें