Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRohit Sharma Praises Pakistani Net Bowlers Awais and Wasim Ahead of Bangladesh Match

खेल : क्रिकेट - नेट गेंदबाज अवैस और वसीम की रोहित ने की तारीफ

नेट गेंदबाज अवैस और वसीम की रोहित ने की तारीफ दुबई, एजेंसी। अपनी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Feb 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - नेट गेंदबाज अवैस और वसीम की रोहित ने की तारीफ

नेट गेंदबाज अवैस और वसीम की रोहित ने की तारीफ दुबई, एजेंसी। अपनी सटीक यॉर्कर रोहित शर्मा के पैरों पर फेंकने वाले पाकिस्तान में जन्मे नेट गेंदबाज अवैस अहमद की भारतीय कप्तान ने तारीफ की है। रोहित ने नेट अभ्यास के दौरान अहमद की गेंदों का सामना किया।

उन्होंने उसकी यॉर्कर की तारीफ करते हुए कहा, आप शानदार गेंदबाज हो। आप हमारा जूता, पैर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे इवस्विंगिंग यॉर्कर मारके। बढ़िया। शुक्रिया, आप लोग इधर आके हमको हेल्प कर रहे हो, बड़ा अच्छा लग रहा है। यहां आकर हमारी मदद करने के लिए धन्यवाद।

भारतीय कप्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में अवैस और नेट गेंदबाजी में उनके जोड़ीदार वसीम अकरम की तारीफ की। रोहित ने कहा, दोनों शानदार गेंदबाज हैं। मुझे हमारे बल्लेबाजों से भी फीडबैक मिला है कि दोनों शानदार है। वे यहीं रहते हैं। इसके अलावा मुझे उनके बारे में ज्यादा नहीं पता। पहली बार उन्हें देखा और वे दोनों बेहतरीन हैं।

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया है। इन दोनों के लिए रोहित और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को गेंदबाजी करना सपने सरीखा था। अवैस ने ‘गल्फ न्यूज से कहा, विराट और रोहित भाई ने मेरी तारीफ की चूंकि मैने शाहीन शाह अफरीदी की लैंग्थ से गेंदबाजी की। कोहली खुश थे कि मैंने लाइन और लैंग्थ बनाए रखी। मैं इनस्विंग डालता हूं लेकिन आउटस्विंग पर उन्हें परेशान किया।

खैबर पख्तूनवा के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अकरम ने दो घंटे तक रोहित, विराट और गिल को गेंदबाजी की। दोनों ने ऋषभ पंत को सबसे कठिन भारतीय बल्लेबाज बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें