खेल : यशस्वी-पंत अपना खेल खेलने को आजाद : रोहित
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमान गिल पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों को स्वतंत्रता से खेलने दिया जाएगा और उनकी बल्लेबाजी की...
भारतीय कप्तान ने कहा, दोनों युवा बल्लेबाजों पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं डाला जाएगा, 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा सीरीज का चौथे मुकाबला मेलबर्न, एजेंसी। भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। शीर्षक्रम में यशस्वी जायसवाल और शुभमान गिल दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम का भविष्य माना जा रहा है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में यह दोनों भी रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। यशस्वी ने पर्थ में दूसरी पारी में 161 रन की पारी खेली थी। उसके बाद (0,24,4,4*) सिर्फ एक बाद दोहरे अंक तक पहुंचे। बॉक्सिंग डे टेस्ट (26 दिसंबर) से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि इन दोनों पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं डाला जाएगा। दोनों अपने तरीके से खेलने के लिए आजाद हैं।
रोहित ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, जब आपकी टीम में यशस्वी जैसा खिलाड़ी हो तो आप उसकी मानसिकता के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे। उसे जितना संभव हो उतना स्वच्छंद होकर खेलने दें। उसकी बल्लेबाजी को लेकर बहुत अधिक विचार करके उस पर अतिरिक्त बोझ नहीं बनने दें। वह किसी अन्य की तुलना में अपनी बल्लेबाजी के बारे में बेहतर समझ रखता है। उसने अभी तक इसी तरह से क्रिकेट खेली है। वह पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेल रहा है। वह पहले ही दिखा चुका है कि वह क्या करने में सक्षम है।
रोहित ने कहा, जहां तक गिल की बात है तो हम सभी जानते हैं कि वह कितना कुशल खिलाड़ी है। यह उसके कौशल पर भरोसा करने से जुड़ा हुआ है। यशस्वी की तरह हम उसके लिए भी चीजों को जटिल नहीं बनाना चाहते हैं। वह अपनी बल्लेबाजी को बहुत अच्छी तरह से समझता है। वह जानता है कि बड़े स्कोर कैसे बनाए जाते हैं और वह पहले ऐसा कर चुका है। उसे सिर्फ अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है।
पंत पर कोई दबाव नहीं : रोहित ने यह सुझाव भी खारिज कर दिया कि ऋषभ पंत पर 2021 के अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराने का दबाव है। यह विकेटकीपर बल्लेबाज अब तक पांच पारियों में एक अर्धशतक भी नहीं जड़ पाया है। तीन साल पहले टीम को ऑस्ट्रेलिया में जीत दिलाने में पंत ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा, पंत पर किसी तरह का दबाव नहीं है। उसने यहां अभी तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं। भारत में वह अच्छी फॉर्म में था। हमें दो या तीन टेस्ट मैच के आधार पर आकलन नहीं करना चाहिए। वह जानता है कि उसे क्या करना है।
बुमराह को सलाह की जरूरत नहीं : कप्तान ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में कहा, उनके मामले में सबसे आसान तरीका यही होता है कि उसे किसी तरह की सलाह नहीं दी जाए। वह जानता है कि वह क्या कर रहा है और किस तरह से चीजों को आगे बढ़ाना है। वह चीजों को जटिल बनाने का प्रयास नहीं करता है। उन्हें सरल बनाए रखता है। वह अपने कौशल पर पूरा भरोसा रखता है।
कोहली का समर्थन किया : रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर विराट कोहली के संघर्ष को लेकर चिंताओं को ज्यादा तवज्जो नहीं दी। टीम में लंबे समय के अपने साथी का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा, आधुनिक समय के महान खिलाड़ी अपने रास्ते को खुद तय कर लेते हैं। जब एक पत्रकार ने रोहित से पूछा कि खराब दौर से गुजर रहे मौजूदा युग के किसी महान खिलाड़ी को आप सलाह देना पसंद करेंगे या उनके हालात पर छोड़ देंगे। कप्तान ने कहा, आप ने ही कहा कि वह मौजूदा दौर के महान खिलाड़ी हैं। मौजूदा दौर के महान खिलाड़ी अपना रास्ता खुद तय कर लेते हैं।
-------------------
बाक्स
कप्तान बोले, मैं पूरी तरह फिट
रोहित ने चौथे टेस्ट मैच से पहले अभ्यास के दौरान उनके घुटने में लगी चोट को लेकर व्यक्त की जा रही आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि मैं पूरी तरह से फिट हूं। उन्होंने कहा, कौन कहां बल्लेबाजी करेगा इसको लेकर चिंता ना करें। हमें इस पर विचार करने की जरूरत है। यह ऐसी चीज नहीं है जिस पर मैं यहां चर्चा करूं। हम वही करेंगे जो टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा।
रोहित भाई पुल मारो ना...
विराट एमसीजी में नेट अभ्यास सत्र में भाग लेने वाले सबसे शुरुआती बल्लेबाजों में से एक थे। रोहित प्रमुख बल्लेबाजों में सबसे आखिरी में अभ्यास करने पहुंचे। भारतीय कप्तान ने आखिरी 20 मिनट में सिर्फ दो शॉट खेले और बाकी गेंदों को विकेट के पीछे जाने दिया। वह गेंद पर आक्रमण करने की अपनी नैसर्गिक प्रवृत्ति को नियंत्रित करने की कोशिश करते दिखे। रोहित ने गेंदबाजों खासकर हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा से चौथे स्टंप की लाइन में गेंदबाजी करने को कहा। इस दौरान वहां लगभग 500 की संख्या में मौजूद प्रशंसकों में से किसी ने कहा, रोहित भाई पुल मारो ना।
...कुलदीप के पास वीजा नहीं
टीम में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की जगह तनुष कोटियान के चयन के बारे में पूछने पर रोहित ने फिर चुटकिले अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने चेहरे पर बड़ी मुस्कान के साथ कहा, कुलदीप के पास वीजा नहीं है। फिर कहा कुलदीप चोट से पूरी तरह से उबरे नहीं है। अक्षर अभी पिता बने हैं। मैं यह नहीं कह रहा हूं तनुष बुरा गेंदबाज है लेकिन वह यहां विकल्प के तौर पर है।
--------------------
रन बनाने में दूसरे नंबर पर हैं जायसवाल
बाएं हाथ के 22 साल के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस साल टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वालों में दूसरे नंबर पर हैं। वह 14 मैच की 27 पारियों में 52.48 की औसत से 1312 रन बना चुके हैं। इसमें तीन शतक और सात अर्धशतक हैं। इंग्लैंड के जो रूट (1556 रन, 31 पारियां) ही उनसे आगे हैं।
35 रिकॉर्ड छक्के : इस दौरान 35 रिकॉर्ड छक्के भी यशस्वी के बल्ले से निकले हैं। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 का आंकड़ा भी छू नहीं पाया है। श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस (21) दूसरे नंबर पर हैं। यशस्वी ने 149 चौके भी लगाए जो इंग्लैंड के बेन डकेट (153) के बाद दूसरे सर्वाधिक हैं।
------------------
नंबर गेम
-193 रन बनार हैं यशस्वी ने 38.60 की औसत से एक शतक से छह पारियों में
-60 रन गिल ने तीन पारियों में 20 की औसत से बनाए। इस बीच 31 रन सर्वोच्च स्कोर रहा
-------------------
शुभमान को खुद पर भरोसा करना होगा : पोंटिंग
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि शुभमान गिल ने अपनी बल्लेबाजी शैली में काफी बदलाव कर लिए हैं। इससे विदेशी दौरों पर रन नहीं बन पा रहे लेकिन उन्हें आत्मविश्वास पैदा करना होगा। उन्होंने कहा, मुझे उसे खेलते देखना पसंद है। जब आप उसे अच्छी बल्लेबाजी करते देखें तो उसका कोई सानी नहीं है। लेकिन विदेश में उसका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है। मैंने एडिलेड में उसे बल्लेबाजी करते देखा और लगा कि उसने काफी बदलाव कर लिया है। स्कॉट बोलैंड गेंदबाजी कर रहा था और उसे आफ स्टम्प पर पड़ती गेंद पर फ्रंट पैड आगे कर दिया। बोलैंड ने सीधी गेंद पर उसे बोल्ड कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।