खेल : क्रिकेट - उद्घाटन समारोह के लिए पाक जा सकते हैं रोहित शर्मा
उद्घाटन समारोह के लिए पाक जा सकते हैं रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी लाहौर, एजेंसी।
उद्घाटन समारोह के लिए पाक जा सकते हैं रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी
लाहौर, एजेंसी। चैंपियंस ट्रॉफी का उद्धाटन समारोह 16 या 17 फरवरी को आयोजित किया जाएगा और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इसमें शिरकत करेंगे। हालांकि भारत टूर्नामेंट में अपने मुकाबले तटस्थ मैदानों में खेलेगा।
आगाज 19 फरवरी से : पीसीबी सूत्र ने बताया कि उसे कप्तानों के फोटो शूट और टूर्नामेंट से पहले प्रेस कांफ्रेंस के कार्यक्रम के लिए आईसीसी से सूचना का इंतजार है। आठ टीमों का टूर्नामेंट 19 फरवरी से कराची में शुरू होगा। सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं जा रही भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी। भारत को अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलना है।
एक अन्य सूत्र ने कहा कि पीसीबी ने आईसीसी से साफतौर पर कहा है कि उद्घाटन समारोह पाकिस्तान में होगा। सूत्र ने कहा, यह आईसीसी टूर्नामेंट में आम प्रोटोकॉल है कि पहला मैच 19 फरवरी को है तो उद्घाटन समारोह 16 या 17 को होगा।
वीजा की मंजूरी : सूत्र ने कहा, पीसीबी को सभी कप्तानों, खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के वीजा के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है। इसमें रोहित या अन्य कोई भी भारतीय खिलाड़ी या अधिकारी शामिल है।
पाकिस्तान 29 साल के बाद किसी प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले उसने भारत और श्रीलंका के साथ 1996 में विश्व कप की संयुक्त मेजबानी की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।