Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRobin Uthappa Blames Virat Kohli for Yuvraj Singh s Early Career End After Cancer Recovery

खेल : युवी का करियर जल्दी खत्म करने के लिए कोहली जिम्मेदार : उथप्पा

पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने युवराज सिंह के अंतरराष्ट्रीय करियर के जल्दी खत्म होने के लिए विराट कोहली को जिम्मेदार ठहराया। उथप्पा ने कहा कि युवराज ने कैंसर को मात देकर टीम में वापसी की कोशिश...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 Jan 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कैंसर को मात देकर टीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह के अंतरराष्ट्रीय करियर को जल्दी खत्म करने के लिए परोक्ष रूप से विराट कोहली को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इस तेजतर्रार ऑलराउंडर की फिटनेस में कुछ रियायत देने के आग्रह को तत्कालीन भारतीय कप्तान ने नामंजूर कर दिया था। उथप्पा ने शुक्रवार को कहा, युवी पा (युवराज सिंह) का उदाहरण लें। उस व्यक्ति ने कैंसर को हरा दिया। वह अंतरराष्ट्रीय टीम में वापस आने की कोशिश कर रहा था। उस व्यक्ति ने हमें दो बार विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। जब आप कप्तान बनते हैं तब ऐसे खिलाड़ी के लिए कहते हैं कि उसके फेफड़ों की क्षमता कम हो गई है जबकि आपने उसे संघर्ष करते हुए देखा है। मुझे किसी ने इस बारे में नहीं बताया लेकिन मैं चीजों का आकलन करता हूं। आपने उन्हें संघर्ष करते हुए देखा है, फिर जब आप कप्तान बनते हैं तो फिर आप कुछ मानक तय करके उनका स्तर बनाए रखना चाहते हैं। लेकिन हर मामले में कुछ अपवाद होते हैं और यहां उस व्यक्ति की बात हो रही है जो अपवाद होने का हकदार था। उस व्यक्ति ने सिर्फ आपके लिए टूर्नामेंट जीते हैं बल्कि कैंसर को भी हराया है।

फिटनेस टेस्ट में नहीं दी दो अंक की कटौती : उथप्पा ने खुलासा किया कि युवराज ने फिटनेस टेस्ट में अंक कटौती की मांग की थी। लेकिन टीम प्रबंधन ने उन्हें कोई रियायत देने से इनकार कर दिया। हालांकि इससे पहले उन्होंने टीम में शामिल होने के लिए फिटनेस टेस्ट पास किया था। उन्होंने कहा, जब युवी ने दो अंक की कटौती के लिए अनुरोध किया, तो उन्हें यह नहीं मिला। वह फिटनेस टेस्ट पास करके टीम में आए थे लेकिन एक टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया और फिर उनकी तरफ कभी गौर नहीं किया गया। विराट तब कप्तान थे जो कुछ हुआ उनके अनुसार हुआ।

सब कप्तान की मर्जी से होता था : उन्होंने कहा, मैं विराट की कप्तानी में बहुत अधिक नहीं खेला हूं लेकिन एक कप्तान के रूप में वह माई वे या हाइवे (सब कुछ उनकी मर्जी के अनुसार होना) तरह के कप्तान थे। यह केवल परिणाम से नहीं जुड़ा है बल्कि यह अपनी टीम और साथियों के साथ व्यवहार से भी जुड़ा है।

-----------------------------

कैंसर को दी थी मात

-युवी ने धौनी की कप्तानी में टीम को टी-20 और वनडे विश्व कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी

- वनडे विश्व कप 2011 की खिताबी जीत के बाद उन्हें कैंसर का पता चला जिसका उन्होंने अमेरिका में इलाज कराया

- कैंसर से उबरकर टीम में वापसी की और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में शतक भी लगाया

-चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में लचर प्रदर्शन करने के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया

- सफेद गेंद वाले क्रिकेट में भारत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार युवी ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था

------------------

युवी का वनडे में प्रदर्शन

मैच रन सर्वोच्च औसत 100/50

304 8701 150 36.55 14/52

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें