Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRobin Uthappa Advocates for Traditional Players Like KL Rahul and Abhimanyu Easwaran for India s Tour of Australia

£ûखेल : राहुल और अभिमन्यु एंकर की भूमिका निभा सकते हैं : उथप्पा

पूर्व बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने कहा कि भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पारंपरिक क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की जरूरत है। उन्होंने लोकेश राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन का नाम लिया, जो एंकर की भूमिका निभा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 Nov 2024 05:18 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। पूर्व बल्लेबाज रोबिन उथप्पा का मानना ​​है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के चुनौतीपूर्ण दौरे के दौरान लोकेश राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन जैसे किसी खिलाड़ी की जरूरत होगी जो पारंपरिक शैली का क्रिकेट खेल सके। यह एंकर की भूमिका निभा सकते हैं। टेस्ट टीम में अनुभवी चेतेश्वर पुजारा के लिए भी जगह है। शॉट खेलने वाले खिलाड़ियों से भरे भारतीय बल्लेबाजी क्रम पर पांच मैच की टेस्ट सीरीज से पहले सवाल उठने लगे हैं। उथप्पा ने गुरुवार को कहा, हमें किसी रक्षात्मक खिलाड़ी की जरूरत है। कोई ऐसा खिलाड़ी जो पारंपरिक टेस्ट क्रिकेट खेल सके। अभी राहुल और ईश्वरन ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो यह भूमिका निभा सकते हैं। मुझे ऐसा कोई और खिलाड़ी नज़र नहीं आता जो यह जिम्मेदारी ले सके। हर कोई सकारात्मक, आक्रामक तरीके से खेलना और तेज गति से रन बनाना पसंद करता है। इसमें शुभमान गिल जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। वह एक स्वाभाविक स्ट्रोक खेलने वाले खिलाड़ी हैं। अगर आप उसे धीमा खेलने के लिए कहेंगे तो शायद उसे यह पसंद नहीं आए। राहुल और ईश्वरन एंकर (एक छोर पर टिककर खेलने वाला खिलाड़ी) की भूमिका निभा सकते हैं जबकि बाकी सभी उनके इर्द-गिर्द घूमते हैं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे अब भी लगता है कि टेस्ट टीम में पुजारा जैसे खिलाड़ी के लिए जगह है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें