Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRoad Rage Incident in Khajuri Khas Two Injured Suspect Arrested

रोडरेज में चाकू से हमले में दो घायल, एक गिरफ्तार

नई दिल्ली के खजूरी खास इलाके में रोडरेज के दौरान चाकू से हमला हुआ, जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुँचाया और आरोपी जय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। चाकू भी बरामद किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 April 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
रोडरेज में चाकू से हमले में दो घायल, एक गिरफ्तार

नई दिल्ली, कार्यालय संवददाता। उत्तर पूर्वी जिले की खजूरी खास इलाके में रोडरेज में चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में दो लोग घायल हो गए। सूचना के बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामला दर्ज कर जांच के दौरान आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि इसकी पहचान जय कुमार के रूप में हुई है। इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस पकड़े गये आरोपी से पूछताछ करके वारदात में शामिल उसके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, गत 24 अप्रैल रात करीब 9.45 बजे खजूरी चौक के पास रोडरेज में चाकूबाजी की सूचना मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को घायल हालत में दो पीड़ित इकराम व शहजाद मिले। दोनों खजूरी खास इलाके के ही रहने वाले हैं। जब आरोपी पुराना थाना कट के पास पहुंचे तो उनकी कारें अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों के साथ टकरा गईं। इसके बाद कहासुनी के दौरान अज्ञात बाइकसवारों ने इकराम और शहजाद पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और फरार हो गए। इसके बाद इंस्पेक्टर राकेश यादव की टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपियों में से एक की पहचान 23 वर्षीय जय कुमार उर्फ अनुज पंडित निवासी गली संख्या नौ, शिव विहार के रूप में की और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक चाकू भी बरामद कर लिया गया। जय कुमार पर हत्या,ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारी पर हमला और आर्म्स एक्ट समेत कुल पांच आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस इससे पूछताछ करके इसके अन्य साथियों की पहचान करने व गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें