Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRoad dhani near Metro 39 s under-construction station on Khaira Road

खैरा रोड पर मेट्रो के निर्माणाधीन स्टेशन के पास सड़क धंसी

राजधानी में हुई रिकॉर्ड बारिश के चलते गुरुवार तड़के नजफगढ़ में मेट्रो के निर्माणाधीन ढांसा बस स्टैंड स्टेशन के बाद स्थित खैरा रोड फुटपाथ समेत धंस...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 May 2021 06:30 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता

राजधानी में हुई रिकॉर्ड बारिश के चलते गुरुवार तड़के नजफगढ़ में मेट्रो के निर्माणाधीन ढांसा बस स्टैंड स्टेशन के बाद स्थित खैरा रोड फुटपाथ समेत धंस गई। सड़क धंसने से वहां सड़क किनारे स्थित आधा दर्जन से अधिक दुकानों को नुकसान पहुंचा है। सड़क धंसने के बाद गड्ढा इतना गहरा था कि एक पूरा ट्रक भी उसमें गिर गया। हालांकि इस पूरी घटना में दुकानदारों के नुकसान के अलावा किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। उस सड़क को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था। मेट्रो ने वहां पर मरम्मत कार्य भी शुरू कर दिया है।

मेट्रो के मुताबिक द्वारका से नजफगढ़ के लिए एक मेट्रो लाइन का निर्माण चल रहा है। इसपर पड़ने वाल ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन का काम चल रहा है। वहीं निर्माण स्थल से नजदीक स्थित खैरा रोड के फुटपाथ के साथ सड़क का एक हिस्सा बीती रात लगातार बारिश के पानी के अधिक प्रवाह के कारण क्षेत्र में स्थित एक नाले की दीवार फटने से धंस गया। इस घटना से सड़क किनारे स्थित इमारतों व दुकानों को नुकसान पहुंचा है।

मेट्रो का कहना है कि इस घटना के बाद से वहां गड्ढे में गिरे ट्रक को निकालकर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। जहां अधिक सड़क धंसी है वहां पर नीचे अतिरिक्त कंक्रीट भरकर उसे ठीक किया जा रहा है। मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी की निगरानी में यह काम चल रहा है, जिससे भविष्य में इस तरह दोबारा घटना न घटे।

वहीं स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि यह घटना मेट्रो के निर्माण कार्य के चलते हुए है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हम पहले इस तरह की घटना को लेकर चिंता जता चुके हैं। मगर तब इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई और आज यह घटना हो गई। मरम्मत कार्य के चलते खैरा रोड पर फिलहाल ट्रैफिक रोक दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें