Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRising Personal Loan Debt Among Middle and High Income Groups in India

मध्यम आय वर्ग पर बढ़ रहा बकाया व्यक्तिगत ऋण का बोझ

भारत में मध्यम और उच्च आय वर्ग के लोगों पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है। पिछले तीन वर्षों में 5 से 15 लाख रुपये और 15 लाख रुपये से अधिक की आय वर्ग में बकाया व्यक्तिगत ऋण की हिस्सेदारी बढ़ी है। भारतीय रिजर्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Jan 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। देश में मध्यम और उच्च आय वर्ग से आने वाले लोगों पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है। बीते तीन वर्षों में पांच से 15 और 15 लाख रुपये से अधिक की सालाना आय समूह में आने वाले लोगों की बकाया व्यक्तिगत ऋण की हिस्सेदारी बढ़ी है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि इन दोनों वर्गों के लोगों पर बकाया व्यक्तिगत ऋण का हिस्सा करीब 11 फीसदी तक बढ़ गया है। इसका मतलब है कि ऋण लेने वालों की संख्या बढ़ रही है और उसे समय पर चुका न पाने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। उधर, व्यक्तिगत असुरक्षित ऋण के मामले में सबसे अधिक पांच लाख से कम की आय वाले लोगों का नाम आया है।

आरबीआई द्वारा जारी वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, दिसंबर 2024 से पता चला है कि बीते तीन वर्षों में पांच से 15 लाख तक की आय वर्ग में आने वाले लोगों की व्यक्तिगत बकाया ऋण के रूप में हिस्सेदारी सितंबर 2024 तक 11 फीसदी बढ़ी है। जबकि 15 लाख से अधिक की आय वालों की हिस्सेदारी नौ फीसदी बढ़ी है। वहीं, पांच लाख तक के सालाना आय समूह में आने वाले लोगों की हिस्सेदारी महज एक फीसदी की रफ्तार से बढ़ी है। इसके पीछे एक कारण यह भी है कि बैंकों का सबसे ज्यादा असुरक्षित व्यक्तिगत ऋण इसी आय वर्ग के लोगों के पास फंसा हुआ है। इसी तरह से जिन लोगों की नियमित आय नहीं है, उनके बकाया ऋण में 20 फीसदी की कमी आई है। इसे पीछे मुख्य कारण बैंकों ने बीते तीन वर्षों के दौरान उन लोगों को ऋण जारी करने में सावधानी बरती है, जिनकी कोई नियमित आय नहीं होती है। ऐसे लोगों को बैंकों की तरफ से अकसर छोटी अवधि के लिए कम धनराशि के ऋण प्रदान किए जाते हैं। ऐसे ऋणों को लेकर आरबीआई ने बैंकों से सावधानी बरतने के लिए भी कहा था, जिसके बाद बैंकों ने छोटे ऋण की वसूली को बढ़ाया और नए ऋणों को जारी करने में खासी सावधानी बरती।

----------

ऐसे बढ़ी बकाया व्यक्तिगत ऋण में हिस्सेदारी

आय वर्ग सितंबर 2021 सितंबर 2024 हिस्सेदारी में अंतर

पांच लाख से कम 17 18 01 फीसदी

पांच से 15 लाख 26 37 11 फीसदी

15 लाख से अधिक 16 25 09 फीसदी

आय उपलब्ध नहीं 40 20 -20 फीसदी

------------

पांच लाख की आय वालों पर अधिक बकाया

पांच लाख से कम की आय वर्ग से आने वाले लोगों के पास असुरक्षित व्यक्तिगत ऋण सबसे ज्यादा है, जिसमें कोई कमी मार्च से सितंबर 2024 के बीच नहीं आई है। मार्च में भी करीब 42 प्रतिशत असुरक्षित ऋण इस आय वर्ग से जुड़े लोगों के पास था और सितंबर में भी उतना ही ऋण फंसा हुआ था। हालांकि यह ऋण मार्च 2023 में 52 फीसदी से अधिक था। यानी बीते करीब डेढ़ वर्ष में इसमें कमी देखने को मिली है।

----------------

किस आय वर्ग में कितना व्यक्तिगत ऋण बकाया

वर्ष पांच लाख से कम 5-15 लाख 15 लाख से अधिक

मार्च 2022 42 37 10

मार्च 2023 52 42 12

मार्च 2024 42 32 8

सितंबर 2024 42 32 8

नोट - संख्या प्रतिशत में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें